¡Sorpréndeme!

Kundali Bhagya Today Episode Update: Nidhi Releases Anshuman-Varun To Get Rid Of Preeta | 14 October

2024-10-14 74 Dailymotion

ज़ी टीवी के शो कुंडली भाग्य के आने वाले एपिसोड में दर्शकों को बड़ा ट्विस्ट देखने को मिलेगा। निधि, प्रीता से छुटकारा पाने के लिए अंशुमान और वरुण को जेल से रिहा करने की योजना बनाती है। वह उनसे वादा करती है कि अगर वे प्रीता को लूथरा हाउस और उसकी जिंदगी से हमेशा के लिए हटा देंगे, तो वह उनकी मदद करेगी। निधि का यह कदम लूथरा परिवार में बड़ा हंगामा खड़ा करेगा। वहीं, दूसरी ओर राजवीर और शौर्य के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है, जब राजवीर उसे बिज़नेस के बारे में सिखाने की बात करता है, लेकिन शौर्य साफ कहता है कि असली मालिक वही है। इस साजिश और टकराव से आने वाले एपिसोड्स और भी रोमांचक हो जाएंगे।